Tragic Incident Three Dead Five Injured Due to Electric Shock During Shed Installation देवरिया में बड़ा हादसा, करंट से सेना जवान समेत तीन की मौत, पांच झुलसे, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Incident Three Dead Five Injured Due to Electric Shock During Shed Installation

देवरिया में बड़ा हादसा, करंट से सेना जवान समेत तीन की मौत, पांच झुलसे

Deoria News - लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव में शुक्रवार शाम टिनशेड लगाने के दौरान पाइप में करंट उतरने से सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को सीएचसी लार में भर्ती किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 24 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में बड़ा हादसा, करंट से सेना जवान समेत तीन की मौत, पांच झुलसे

लार(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। लार थाना क्षेत्र के जनुआ गावं में शुक्रवार शाम को टिनशेड लगाने के दौरान पाइप में करंट उतरने से सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज पहुंच कर डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर ने घायलों का हाल जाना। जनुआ निवासी कृष्ण बिहारी पांडेय के यहां शुक्रवार की शाम टिनशेड लगाया जा रहा था। अगल-बगल के लोग भी टिनशेड उठाने में सहयोग करने आए थे।

अचानक पाइप में करंट उतर गया और टिनशेड पकड़े सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। काफी प्रयास के बाद सभी को करंट से अलग किया गया, लेकिन तब तक कृष्ण बिहारी के पुत्र सेना के जवान मोनू पांडेय समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा ननिहाल में आए वेद प्रकाश पांडेय समेत पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए सभी को सीएचसी लार पहुंचाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज पहुंच डीएम ने सभी घायलों का बेहतर उपचार करने का चिकित्सकों को निर्देश दिया। इनकी हुई मौत मोनू पांडेय (27) पुत्र कृष्ण बिहारी पाण्डेय, जनुआ पवन कुशवाहा (18) पुत्र रामप्रवेश कुशवाहा, जनुआ शिवम उर्फ गुंजन पांडेय (22) पुत्र भरत, जनुआ ये झुलसे वेद प्रकाश पांडेय (22) निवासी बलिया उत्तर, थाना मईल अजय रजक (22), जनुआ जयशंकर शर्मा (25), निवासी सजांव थाना, लार शत्रुघन पांडेय (45), जनुआ कृष्ण बिहारी पांडेय (50), जनुआ कोट टिनशेड लगाने के दौरान करंट उतरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका उपचार चल रहा है। घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। दिव्या मित्तल, डीएम, देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।