नीलेश के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं तो नवलशाही थाना को होगा घेराव
गांव प्रखंड के सांख पंचायत में नीलेश यादव की 5 मई को हत्या की गई। उन्हें गंभीर हालत में पाया गया और अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि यह हत्या की साजिश थी। ग्रामीणों ने कैंडल...

गावां, प्रतिनिधि। विगत दिनों गांवा प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत निवासी नीलेश यादव 5 मई को अपने गांव के ही एक युवक अजीत कुमार के कहने पर उन्हें तिलैया छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 10 बजे चंचाल प्रवेश द्वार जंगल (नवलशाही) के समक्ष बहुत ही गंभीर स्थिति में वह पाया गया। नवालशाही पुलिस प्रशासन के द्वारा आनन फानन में उन्हें सदर हॉस्पिटल कोडरमा ले जाया गया जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साथी को मामूली सी हल्की चोट आई थी। परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर गहरी चोट को देखते हुए ऐसा प्रतीत हुआ जैसे साजिश के तहत उसकी हत्या करके एक्सीडेंट का रुप दिया गया हो।
उनके परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। पूरे गांव में कैंडल मार्च निकालकर मृतक निलेश को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं पंद्रह दिन से ऊपर होने के बाद नवलशाही पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के खिलाफ ग्रामीणों नें विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय मुखिया प्रियंका देवी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा व राज्य सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव ने कहा कि मामले को निष्पक्ष रूप से जांच कर उचित कार्रवाई की जाए अन्यथा हमलोग नवलशाही थाना का भी चक्का जाम करेंगे। क्षेत्र में बढ़ते अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौक़े पर पूर्व मुखिया प्रवीण साव, नीतीश कुमार, दीपक सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव, रामनाथ यादव, कमलेश यादव, गंगा सागर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।