ई-श्रम पोर्टल पर 30 मई तक पंजीकृत करायें प्लेटफार्म वर्कर्स
Kushinagar News - कुशीनगर में प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार किया गया है। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 30 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने...

कुशीनगर। प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार की घोषणा की गई है। इसे प्रभावी क्रियान्वयन करने केलिये प्लेट फार्म वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुये श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि प्लेटफार्म वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किये जाने के लिये 30 मई तक विशेष पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 21 मई से ही शुरू है। इसमें सभी प्लेटफार्म वर्कर्स अपना ई-श्रम का पंजीयन बेवसाईट https://register.Eshram.gov.in/#/user/platform-worker-registration पर अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों या जिला श्रम कार्यालय से सम्पर्क कर करा सकते है।
पंजीयन के लिये आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नम्बर, बैंक पासबुक, पैन कार्ड आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।