घर के ताले तोड़ माल निकाल ले गए चोर
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में राघव शाक्य के घर में चोरों ने रात के समय ताला तोड़कर 20 हजार रुपए, सोने के कुंडल, चांदी की पायल और पीतल के बर्तन चुरा लिए। राघव अपने परिवार के साथ जसमई दरवाजा में रहते हैं और चोरी की...

फर्रुखाबाद। घर के ताले तोड़कर चोर माल निकाल ले गए घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। थाना नवाबगंज के गांव नगला चंदेला निवासी राघव शाक्य अपने परिवार के साथ फर्रुखाबाद के जसमई दरवाजा में रहकर अपना व्यवसाय करते है। गांव नगला चंदेला में भी आना जाना लगा रहता है। गुरुवार रात चोरों ने गांव में राघव शाक्य के बंद मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से को खोलकर उसमें रखे 20 हजार रुपए, सोने के कुंडल, चांदी की पायल व पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। सुबह आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा खुला देख राघव को सूचना दी।
थाना पुलिस को राघव शाक्य ने घटना की चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।