Villagers in Devri Hand Over Three Suspects of Cattle Theft to Police मवेशी चोर के संदेह पर तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers in Devri Hand Over Three Suspects of Cattle Theft to Police

मवेशी चोर के संदेह पर तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

देवरी थाना क्षेत्र के कांटीदिघी गांव में ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के संदेह में तीन युवकों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। इन युवकों पर कई गाय और बकरियों के गायब होने का आरोप है। पुलिस ने मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 24 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
मवेशी चोर के संदेह पर तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के कांटीदिघी गांव के ग्रामीणों ने कथित रूप से मवेशी चोरी करने के संदेह पर शुक्रवार को तीन युवकों के साथ एक ऑटो को पकड़ कर देवरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए युवकों में एक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी और दो युवक बिहार के बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव का बताया जा रहा है। इस संबंध में बताया जाता है कि मनकडीहा गांव के हरिकृष्ण पांडेय की एक गाय, उमन मियां की दो गाय, एक बछिया, मंझिलाडीह गांव के अशोक राय की एक गाय, दो बैल, कांटीदिघी गांव के पप्पू राय की एक दुधारु गाय तथा एक बछिया पिछले पांच दिन से गायब है।

खोजबीन करने के बाद भी इन सबका कहीं सुराग नहीं मिल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को संदिग्ध हाल में ऑटो एवं बाइक से क्षेत्र भ्रमण करते हुए उपरोक्त लोगों को देखा गया। इसके बाद मवेशियों के चोरी करने के शक पर इन सबको पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने शुक्रवार को बताया कि ग्रामीणों द्वारा मवेशी चोरी करने के संदेह के आधार पर तीन लोगों को पुलिस को सौंपा गया है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।