समर कैंप : छात्रों ने किया योगा, खेले लूडो और शतरंज
Meerut News - मवाना के 41 जूनियर हाईस्कूलों में से 32 में समर कैंप आयोजित हो रहे हैं, जिसमें छात्र विभिन्न गतिविधियाँ सीख रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कैंप 21 मई से 10 जून 2025 तक चलेगा, जिसका...

मवाना। ब्लॉक के 41 जूनियर हाईस्कूलों में से 32 स्कूलों में समर कैंप चल रहे हैं। जिसमें छात्र विभिन्न गतिविधियां सीख रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21मई 2025 से 10 जून 2025 तक समर कैंप का आयोजन ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में छिपी प्रतिभाओं और हुनर को निखारना है। समर कैंप के तीसरे दिन शुक्रवार को गांव किशनपुर बिराना उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के पश्चात छात्रों को योग कराया गया।
उसके बाद इंडोर गेम्स के रूप में लूडो, शतरंज एवं कैरम खेला गया। विद्यालय में कक्षा 6,7 व 8 में कुल पंजीकृत 93 छात्रों में से 62 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रधान अध्यापक नीरज कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय के कुछ छात्र खेलकूद, कला, विज्ञान, नृत्य, गायन, कविता एवं लेखन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं , जबकि अन्य छात्र दूसरे क्षेत्रों में अपने हुनर एवं कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। उधर, प्राथमिक विद्यालय जंधेड़ी में कार्यरत शिक्षामित्र योगेश कुमारी के अतिरिक्त नीरज शर्मा, मधु बाला, अनीस अहमद, वीरेंद्र कुमार, अनीता, चांदनी उपस्थिति रहीं। मवाना ब्लॉक के विद्यालयों में बालकों की उपस्थिति समर कैंप संचालित विद्यालयों में उच्च प्राथमिक विद्यालय बहजादका में पंजीकृत 9 में से 6, उच्च प्राथमिक विद्यालय सनोता पंजीकृत 60 में से 20, उच्च प्राथमिक विद्यालय कौल 55 में से 20, उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्सा में 53 में से 17, उच्च प्राथमिक विद्यालय देदूपुर में 19 में से 18, उच्च प्राथमिक विद्यालय जंझेड़ी में 54 में से 25, उच्च प्राथमिक विद्यालय नेडू में 17 में से 7, उच्च प्राथमिक विद्यालय दादूपुर में 36 में से 15, उच्च प्राथमिक विद्यालय फलावदा प्रथम में 77 में से 35, उच्च प्राथमिक विद्यालय फलावदा में 23 में से 10, उच्च प्राथमिक विद्यालय तखावली में 53 में से 15, उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी मनिहार में 62 में से 30, उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसा में 65 में से 32, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में 98 से 22 छात्र उपस्थित रहे। इनके अलावा और भी विद्यालयों में समर कैंप में कई छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।