Thieves Break into Soldier s House in Doudpur Steal Valuables Worth Lakhs फौजी के बंद मकान से चोरों ने की लाखों के सामान की चोरी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsThieves Break into Soldier s House in Doudpur Steal Valuables Worth Lakhs

फौजी के बंद मकान से चोरों ने की लाखों के सामान की चोरी

दाउदपुर के साधपुर छतर गांव में एक फौजी परिवार के बंद मकान में चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी की। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर जांच शुरू की गई। सेवानिवृत्त जवान सावन कुमार सिंह ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 23 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
फौजी के बंद मकान से चोरों ने की लाखों के सामान की चोरी

दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर छतर गांव में एक फौजी परिवार के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों द्वारा तीन कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी । शुक्रवार को दोपहर डायल 112 पर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर मकान का निरीक्षण किया। मुखिया पति ध्रुवदेव गुप्ता ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इस सम्बंध में सेना के सेवानिवृत्त जवान सावन कुमार सिंह ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ बच्चों की पढ़ाई को लेकर छपरा में रहता हूं।

मेरे पिता स्व. नागेंद्र सिंह बिहार जेल पुलिस में थे। मेरे तीन भाई राजू कुमार सिंह बीएसएफ, सर्वेश्वर कुमार सिंह सेना व सोनू कुमार सिंह एमईएस सेना में हैं। सभी अलग-अलग जगह कार्यरत हैं। उनका परिवार भी बाहर रहता है। मेरे छोटे भाई राजू कुमार सिंह की पत्नी बंटी राज वर्तमान में मधुबनी में बिहार पुलिस में है। साधपुर छतर स्थित गांव के मकान पर केवल मेरी मां देवंती देवी ही रहती हैं। पांच दिन पहले फोन आने पर वह अपनी बहू के पास मधुबनी गई हैं। सावन कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में जब मैं अपने गांव पहुंचा तो देखा कि मेरे मकान के मेन गेट समेत मेरे भाइयों के 3 कमरों का ताला भी टूटा हुआ है। अंदर मौजूद आलमारी, बक्से, सूटकेस टूटे पड़े हैं, पलंग बॉक्स का खुला हुआ है और उसके अंदर के सारे कीमती सामान, कपड़े व कमरे में रखे पीतल आदि के बर्तन समेत कई महंगी चीजे गायब हैं जबकि सामान बिखरे हुए हैं। उसके बाद मैंने 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को व स्थानीय मुखिया को मकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।