BJP leader Gaurav Bhatia jibes Rahul Gandhi is LoP or Nishan e Pakistan ‘आप विपक्ष के नेता हैं या निशान-ए-पाकिस्तान’, भाजपा का राहुल गांधी पर तंज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBJP leader Gaurav Bhatia jibes Rahul Gandhi is LoP or Nishan e Pakistan

‘आप विपक्ष के नेता हैं या निशान-ए-पाकिस्तान’, भाजपा का राहुल गांधी पर तंज

राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इधर-उधर की बातें नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह बताना होगा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठे सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है।

Niteesh Kumar भाषाFri, 23 May 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
‘आप विपक्ष के नेता हैं या निशान-ए-पाकिस्तान’, भाजपा का राहुल गांधी पर तंज

भाजपा ने लोकसकभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनकी हालिया टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल को भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम को कम करके आंकना और देश की सुरक्षा को खतरे में डालना बंद करना चाहिए। राहुल गांधी को ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ करार देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर कांग्रेस नेता की टिप्पणियों का इस्तेमाल इस्लामाबाद की ओर से भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। भाटिया ने कहा, ‘राहुल गांधी, आप तय करें कि आप किस तरफ हैं। आपको तय करना होगा कि आप भारत के विपक्ष के नेता हैं या पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान हैं।’

ये भी पढ़ें:आतंक के खिलाफ भारत की मुहिम पर ममता का रुख क्या, कर रहीं विशेष सत्र की मांग
ये भी पढ़ें:यह PIL नहीं, प्रचार हित याचिका है; सीजेआई गवई ने ठोंक दिया 7 हजार का जुर्माना

राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह सवाल भी किया कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? इसे लेकर गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता से कहा, ‘राहुल गांधी, हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की वीरता और प्रतिबद्धता को कम करके आंकना बंद करें, ऐसे सवाल पूछना बंद करें जो नहीं पूछे जाने चाहिए। वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर ऐसे सवाल पूछना, हमारे देश के लिए शत्रुतापूर्ण देशों के एजेंडे को आगे बढ़ाना राहुल गांधी का मूल चरित्र रहा है।

राहुल गांधी ने साधा था पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के अंश का वीडियो एक्स पर साझा किया। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया, ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी और आपका ख़ून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?’