Illegal Land Occupation in Ward 57 Residents Seek Intervention from Municipal Commissioner उर्खरा में पोखर की भूमि पर किया कब्जा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsIllegal Land Occupation in Ward 57 Residents Seek Intervention from Municipal Commissioner

उर्खरा में पोखर की भूमि पर किया कब्जा

Agra News - नगर निगम के वार्ड 57 के बड़ा उर्खरा में कुछ लोगों ने पोखर की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर समस्या बताई और कब्जा हटाने की मांग की। अधिकारियों ने जांच के आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 23 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
उर्खरा में पोखर की भूमि पर किया कब्जा

नगर निगम के वार्ड 57 स्थित बड़ा उर्खरा स्थित पोखर की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। भूमि से कब्जा हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गांव के लोगों ने अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की और समस्या बताई। सारे मामले की जानकारी लेने के बाद अपर नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को मामले की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम पहुंचे बड़े उर्खरा के दिवाकर समाज के लोगों का कहना था कि गाटा संख्या 222 में आबादी दर्ज है। इस भूमि पर स्थित छोटी ओर बड़ी पोखरों में वर्षों से गांव का पानी जाया करता है।

पोखरों में कचरा डालने से जहां इन पोखरों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है, वहीं गांव के ही दीपचंद, दिलीप, शेर सिंह आदि पोखर की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे हैं। इस मामले को लेकर वे इससे पूर्व भी नगर निगम प्रशासन और महापौर को अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि उस भूमि से अवैध कब्जे को हटवाकर जनहित में स्कूल, अस्पताल या विवाह स्थल बनवा दिया जाए। ग्रामीणों से शिकायत पत्र लेने के बाद अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने मामले की जांच सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को सौंपते हुए आख्या मांगी है। शिकायत करने वालों में गीता देवी, मनमीत, कमला देवी, गीता दिवाकर, राजेश, शांति देवी, दीपा, रोहित, अनमोल, विनोद, गंगा देवी राजपूत और श्यामवीर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।