Elderly Man Robbed of 1 Lakh Rupees by Four Thieves Using Drugs अनूपशहर में वृद्ध से चार बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर एक लाख लूटे , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsElderly Man Robbed of 1 Lakh Rupees by Four Thieves Using Drugs

अनूपशहर में वृद्ध से चार बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर एक लाख लूटे

Bulandsehar News - एक 60 वर्षीय वृद्ध कुंवरपाल, जो बैंक से एक लाख रुपये निकालकर अपने गांव जा रहा था, चार अज्ञात बदमाशों द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट लिया गया। बदमाशों ने उसे कई स्थानों पर ले जाकर पैसे लूटे और फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 23 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
अनूपशहर में वृद्ध से चार बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर एक लाख लूटे

बैंक के रुपये निकालकर गांव जा रहे वृद्ध से चार बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर थैले में रखे एक लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली तहरीर दी। शुक्रवार को गांव दुगरऊ निवासी 60 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र राम सिंह पंजाब नेशनल बैंक सब्जी मंडी से अपने कृषि कार्ड खाते से 1 लाख रुपये निकाल कर अपने गांव जा रहा था। तभी अज्ञात चार बदमाशों ने कुंवरपाल को नशीला पदार्थ सुंघा कर अपने कब्जे में ले लिया और उसे नगर की कई स्थानों पर ले जाकर थैले में रखे 1 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

होश आने पर वृद्ध ने अपने परिजनों को घटना जानकारी दी। कुंवरपाल ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि कुंवरपाल नशे की हालत से अभी ठीक नहीं है। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि बैंक तथा आसपास के सीसी टीवी को खंगला जा रहा है। जांच के लिए बुलंदशहर स्वाट टीम को बुलाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।