ज्वैलर्स के खिलाफ स्टांप चोरी की शिकायत
Moradabad News - कांग्रेस ने जिला कार्यालय में कम स्टांप की शिकायत की है। पार्टी ने जिलाधिकारी से कर चोरी और अधूरी जानकारी देने के मामले में जांच की मांग की। कांग्रेसियों ने भूतल पर वीके ज्वैलर्स के खिलाफ कार्रवाई की...

कांग्रेस ने जिला कार्यालय की रजिस्ट्री में कम स्टांप की शिकायत की है। शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से सर्राफ द्वारा कराई गई रजिस्ट्री में अधूरी जानकारी और कम स्टांप की चोरी किए जाने का मुद्दा उठाया है। पार्टी ने इसके लिए प्रशासन से जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की। साथ ही कई सवाल उठाए है। जिला कार्यालय प्रकरण में कांग्रेस अब सर्राफ के खिलाफ हमलावर है। अपने खिलाफ एफआईआर से खफा कांग्रेसियों ने भूतल पर दुकानदार वीके ज्वैलर्स के खिलाफ जांच कराने की मांग की है। सर्राफ ने कार्यालय संपत्ति की पिछले दिनों रजिस्ट्री कराई है। पर सर्राफ की पत्नी शशि रस्तेागी रजिस्ट्री में अधूरी जानकारी और कम स्टांप लगाकर कर चोरी का आरेाप लगाया है।
कांग्रेस नेताओं का आरोप लगाया कि ज्वैलर्स की स्वामिनी ने रजिस्ट्री कराए जाने में तमाम बातें छिपाई। कहा कि जिन ऊपरी मंजिल के तीन कमरे व दो आंगनों पर शशि रस्तोगी ने मालिकाना हक का दावा किया। उसके प्रथम तल पर भवन का रजिस्ट्री में कहीं भी जिक्र नहीं है। आरोप लगाया कि भूतल व प्रथम तल को मिलाकर रजिस्ट्री में लगाए गए स्टांप उससे कहीं अधिक लगते पर इसमें राजस्व की चोरी की गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर की अगुआई में शुक्रवार को पार्टी नेताओं का दल जिला प्रशासन से मिला और स्टांप में कर चोरी व भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाते हुए सर्राफ व स्वामिनी के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष का कहना है कि पार्टी नेता आयकर अधिकारियों से मिलकर ज्वैलर्स की आय के स्रोतों की जांच कराए जाने की मांग करेंगे। जिला प्रशासन से मिलने वालों में जिलाध्यक्ष के साथ ही एडवोकेट अरशद परवेज, मो.अब्बास,निवेश गुम्बर, राजेश पाल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दानिश सैफी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।