PGI Lucknow Offers Free Blood Tests for Registered Patients पीजीआई में डेंगू-मलेरिया समेत 17 जांचें मुफ्त, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPGI Lucknow Offers Free Blood Tests for Registered Patients

पीजीआई में डेंगू-मलेरिया समेत 17 जांचें मुफ्त

Lucknow News - लखनऊ के पीजीआई में अब पंजीकृत मरीजों के लिए खून की कई जांचें मुफ्त होंगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की 17 प्रकार की जांचें, जैसे कि कोविड, डेंगू और चिकनगुनिया, बिना शुल्क के उपलब्ध होंगी। पीजीआई प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
पीजीआई में डेंगू-मलेरिया समेत 17 जांचें मुफ्त

लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई में अब खून की बहुत सी जांचें मुफ्त होंगी। पीजीआई में पंजीकृत मरीजों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अभी पीजीआई में सभी तरह की जांच का शुल्क तय है। मरीजों की सहूलियतों के लिए पीजीआई प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। पीजीआई में डीएचआर और सीएमआर के सौजन्य से वीआरडीएल लैब की 17 तरह की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांचें मरीजों की नि:शुल्क होंगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके मारक ने बताया कि इंफ्लुंजा ए,बी,एचआईएन, कोविड 2, एचएसवी जांच शामिल है। इसके अलावा डेंगू की एलाइजा भी होगी। चिकनगुनिया, स्क्रैपथाइपस, जेई, वेस्टनाइल, एचएसवी, सीएमवी, ईबीवी, पर्व, मम्प्स, वृरीसेल जोस्टर, रोटा एंटीजन की जांच बगैर शुल्क के होंगी।

उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधाओं के लिए जांचें फ्री की गई हैं। जांच की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।