Bike Robbery Bus Manager Shot in Chain Snatching Incident in Muzaffarpur चेन स्नैचिंग के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बस मैनेजर को गोली मारी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBike Robbery Bus Manager Shot in Chain Snatching Incident in Muzaffarpur

चेन स्नैचिंग के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बस मैनेजर को गोली मारी

मुजफ्फरपुर में चेन स्नैचिंग के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बस कंपनी के मैनेजर मधुकर कुमार को गोली मार दी। यह घटना मधौल नहर के पास हुई। मधुकर का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
चेन स्नैचिंग के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बस मैनेजर को गोली मारी

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेन स्नैचिंग के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बस कंपनी के मैनेजर मधुकर कुमार को गोली मार दी। घटना शुक्रवार दोपहर तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल नहर के पास हुई। मधुकर का इलाज बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। घायल मधुकर ने पुलिस को बताया कि वह बस कंपनी के मैनेजर है। दोपहर में अपनी बाइक से दर्शनिया से मधौल स्थित घर लौट रहे थे। रास्ते में मधौल नहर पुल के समीप काली बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनको घेरने का प्रयास किया। अपराधियों ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक भगाने लगे।

अपराधियों ने पीछा कर उन्हें घेर लिया और गली गलौज करने लगे। इस बीच एक अपराधी ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली। उन्होंने विरोध किया तो गोली चला दी। पहली गोली मिस कर गई। वहीं, दूसरी गोली उनके दाहिने पैर में लगी। इससे वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद अपराधी चेन लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। आनन-फानन में मधुकर को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर, ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि अपराधियों ने मधौल में एक व्यक्ति को गोली मार उसके गले से सोने की चेन छीन ली है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।