Tragic Road Accident in Muzaffarpur Two Young Lives Lost One Seriously Injured कार की ठोकर से गिरे बाइक सवार तीन युवकों को वाहन ने कुचला, दो की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Road Accident in Muzaffarpur Two Young Lives Lost One Seriously Injured

कार की ठोकर से गिरे बाइक सवार तीन युवकों को वाहन ने कुचला, दो की मौत

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को एक कार ने ठोकर मारी। इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में अमरजीत गिरि का पुत्र सूरज गिरि (26) और ढोरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
कार की ठोकर से गिरे बाइक सवार तीन युवकों को वाहन ने कुचला, दो की मौत

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। फकुली थाने के रजला चौक पर शुक्रवार की रात कार की ठोकर से सड़क पर गिरे बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से आ रहे वाहन ने कुचल दिया। इसमें कुढ़नी थाने के बसौली निवासी अमरजीत गिरि के पुत्र सूरज गिरि (26) व ढोरा गिरि के पुत्र अबोध गिरि (25) की मौत हो गई, जबकि बसौली निवासी मैनेजर गिरि के पुत्र अन्नू कुमार (26) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ललन कुमार ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी अन्नू को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार ने बताया कि तीनों युवक पेंटर का काम करते थे। तीनों एक ही बाइक से काम खत्म करने के बाद फकुली की तरफ से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रजला में बेकाबू कार ने बाइक में ठोकर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रहे वाहन ने तीनों युवकों को कुचल दिया, जिसमें से दो की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। वहीं, बाइक जब्त कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।