डॉ. अभिषेक जिला प्रमुख और आयुष बने जिला संयोजक
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एचआर इंटर कालेज के प्रवक्ता डॉ. अभिषेक को अखिल भारतय विद्यार्थी

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एचआर इंटर कालेज के प्रवक्ता डॉ. अभिषेक को अखिल भारतय विद्यार्थी परिषद का जिला प्रमुख बनाया गया है। इसके साथ ही आयुष सिंह को जिला संयोजक एवं सुश्री गौरी पाण्डेय को सह संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया है। यह घोषणा गोरक्ष प्रांत के आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग (20 से 23 मई) के समापन एवं घोषणा सत्र में की गई। प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह ने सभी नवचयनित दायित्वधारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूर्ण निष्ठा, मनोयोग एवं ऊर्जा के साथ भारत के पुनर्निर्माण यज्ञ में अपनी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में पूर्व जिला संयोजक अंबेश कृष्ण पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता माधवेंद्र त्रिपाठी, अभिषेक चौधरी, आनंद कुमार प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त दायित्वधारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस घोषणा ने जिले में नव ऊर्जा का संचार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।