ठेला लगाने को लेकर मारपीट, दो लोग घायल
हीरोडीह में ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना बुधवार रात को दीबीटांड़ गांव में हुई। तीरथ राय ने सोनू पंडित को अंडा बेचने से मना किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ। दोनों ने...

हीरोडीह। ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गये। घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र के दीबीटांड़ गांव में बुधवार रात्रि की है। दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रथम पक्ष तीरथ राय ने कहा है कि गांव के मदन पंडित के यहां बजरंग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना की जा रही थी। उसी दिन रथ यात्रा निकाली गई थी। उसी दिन गांव के मौलाली मोड़ पर सोनू पंडित ठेला पर अंडा बेच रहा था। जिसे देख कर मैंने सोनू को अंडा बेचने से मना किया।
तभी उल्टे मेरे साथ गाली ग्लौज कर सोनू सहित उनके परिजनों ने मेरे साथ मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के सोनू पंडित ने कहा कि तीरथ राय नशे में धूत होकर आया और बोला कि मोड़ पर ठेला लगाने नहीं देंगें। साथ ही मेरे साथ तू तू मे मे करने लगा। इसी बात को लेकर तीरथ राय और उनके परिजनों ने मेरे साथ बेहरमी से मारपीट कर दी। जिसमें प्रथम पक्ष के तीरथ राय को माथे में चोट एवं दूसरे पक्ष में सोनू को पीठ में चोट लगी है। आवेदन में दोनों पक्षों ने मारपीट एवं छिनतई का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है। इस बाबत हीरोडीह थाना पुलिस ने दोनों को इलाज कराने के लिए जमुआ भेज दिया है। कहा गया कि जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।