Mega Camp for Ayushman Card Registration on May 26-28 in Bhagalpur आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से पंचायतों में मेगा कैंप, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMega Camp for Ayushman Card Registration on May 26-28 in Bhagalpur

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से पंचायतों में मेगा कैंप

प्रति पंचायत 1500 कार्ड निर्माण का दिया लक्ष्य जिलाधिकारी ने बैठक में पदाधिकारियों के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से पंचायतों में मेगा कैंप

भागलपुर, वरीय संवाददाता। आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सभी पंचायत में आगामी 26, 27 और 28 मई को मेगा कैंप लगाया जाएगा। कैंप में छूटे लोगों को लाने और वहां संसाधन को बढ़ाने के लिए शुक्रवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, उनकी सूची प्रखंड वार और पंचायत वार उपलब्ध करा दी गई है। बीडीओ इसके लिए कर्मियों, डाटा एंट्री ऑपरेटर और पंचायत वार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर लें। पंचायत के किस-किस टोला में शिविर का आयोजन किया जाए, यह स्थानीय जनप्रतिनिधि से वार्ता कर तय कर लिया जाए।

जीविका दीदी, आशा, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक, डीलर मोबाइलाइजर यानी प्रेरक का कार्य करेंगे और चिह्नित लाभुकों को घर से बुलाकर शिविर तक लाएंगे। जितने वीएलई हैं, वे भी प्रेरक का कार्य करेंगे। डीएम ने कहा कि उम्र दराज लाभुकों के अंगूठे का निशान मिट जाता है। इसलिए वे अपना अंगूठा और चेहरा अच्छी तरह से साफ करके आएं। बताया गया कि जिले में लगभग 800 ग्राहक सेवा केंद्र संचालित हैं एवं 900 एएनएम कार्यरत हैं। जिले को 2 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत को 1500 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें बाद में मौका दिया जाएगा। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता, जतिन कुमार, अपर समाहर्ता, दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।