Principal Files Complaint Against Villagers for Assault and Obstruction of Government Work in Jamua School सरकारी कार्यों में बाधा डालने को लेकर थाना में दिया आवेदन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPrincipal Files Complaint Against Villagers for Assault and Obstruction of Government Work in Jamua School

सरकारी कार्यों में बाधा डालने को लेकर थाना में दिया आवेदन

जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता देवी ने कुछ ग्रामीणों पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। 14 मई को गांव के कुछ लोगों ने विद्यालय में आकर उनके साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 24 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी कार्यों में बाधा डालने को लेकर थाना में दिया आवेदन

जमुआ। जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता देवी ने शुक्रवार को कुरुमटांड़ गांव के कतिपय लोगों पर मारपीट करने व सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने को लेकर जमुआ थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके विद्यालय में आईसीटी इंस्ट्रक्चर के रूप में अभिषेक कुमार मिश्रा का चयन अप्रैल माह में हुआ है। वह विद्यालय में कार्यरत हैं। 14 मई को कुरुमटांड़ गांव के सुभाष सिंह, मीरा कुमारी, अनिल सिंह, विनोद सिंह, अभय सिंह, शेखर सिंह, बनवारी सिंह सहित कई लोग विद्यालय पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल छीन लिया और गला दबाने का प्रयास करते हुए हंगामा कर पठन-पाठन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

उक्त लोगों ने विद्यालय में कार्यरत अभिषेक कुमार मिश्रा जिनकी नियुक्ति जीईपीएस रांची के माध्यम से प्रतियोगिता के द्वारा हुई है उनको धमकी दी कि तुम कल से नहीं आना वरना अंजाम भुगत लोगे। उक्त लोगों ने शौचालय के दरवाजे को तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई है। विद्यालय आने वाले बच्चों को भी धमकाया जा रहा है। उक्त लोगों के द्वारा सीढ़ी के दरवाजे में जबरन ताला मारकर आईसीटी लैब एवं मध्याह्न भोजन को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। इनके द्वारा प्रतिदिन गाली गलौज करने एवं जान मारने की धमकी देने से विद्यालय के बच्चे काफी डरे हुए हैं। इधर स्थानीय ग्रामीण अनूप सिंह, मीरा कुमारी, अभय सिंह, विनोद सिंह आदि ने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कई कंप्यूटर शिक्षक रहने के बावजूद सचिव सविता देवी ने साजिश के तहत अपने पुत्र का चयन कंप्यूटर शिक्षक के रूप में कराया है। स्कूल नेट कंपनी से तालमेल कर अभिषेक मिश्रा का चयन कराया गया है। इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीण पूछताछ करने स्कूल गए तो सचिव उग्र हो गई और मुकदमा में फंसाने की धमकी देने लगी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।