Bihar Assembly Elections Preparation District Administration Meeting विस चुनाव में नवनियुक्त शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी, बनेगा डाटा बेस, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Assembly Elections Preparation District Administration Meeting

विस चुनाव में नवनियुक्त शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी, बनेगा डाटा बेस

भागलपुर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने बैठक की। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवनियुक्त शिक्षकों की सूची और बैंक खाता संख्या उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
विस चुनाव में नवनियुक्त शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी, बनेगा डाटा बेस

भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के आदेश पर शुक्रवार को समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब नवनियुक्त शिक्षकों की सूची और उनके बैंक खाता संख्या एनआईसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने एसडीओ को उन बूथों का पता लगाकर सर्वे कराने को कहा, जहां बीते वर्ष कम वोट पड़े थे।

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ईआरओ और एईआरओ की सूची अद्यतन की जानी है। इसलिए जिन पदाधिकारियों का तबादला हो चुका है, उनके बदले नए पदाधिकारी का नाम सूची में जोड़ा जाएगा। किसी पदाधिकारी को बदलना है तो उस पदाधिकारी को अधिसूचित करने के लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा जाना है। इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनावी ड्यूटी के लिए मानदेय का भुगतान संबंधित कर्मियों के वेतन खाता अकाउंट में ही भेज कर किया जाता है। अगर खाता में किसी को सुधार करना है तो अभी करा लें। स्थापना शाखा के संबंधित पदाधिकारियों को कहा गया कि जिनका तबादला हो गया है, उनके नाम के सामने क्रॉस का चिह्न अंकित कर दिया जाए। बूथ तक पहुंच पथ दुरुस्त करने का दिया गया निर्देश डीएम ने कहा, केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन स्थल चिह्नित कर लिया जाए। पूर्व के चिह्नित आवासन स्थल यदि ठीक है तो वहीं रखा जाए। यदि बदलना है, तो बदल दिया जाए। सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ सुनिश्चित करवाया जाए। इसके लिए सभी बीएलओ के सुपरवाइजर से मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। दिव्यांगजन मतदाताओं की सूची भी अद्यतन करने और 40 प्रतिशत अधिक व्हीलचेयर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। सीपीएमएफ के लिए वाहनों का आकलन करने के साथ-साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ का आकलन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि पहुंच पथ नहीं है तो इसके लिए संबंधित ग्रामीण कार्य विभाग को सूचित किया जाए। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम तथा सभी प्रखंडों से बीडीओ, मुखिया तथा सभी संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।