मेरठ : पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के विरोध पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज
Meerut News - कुढ़ला गांव में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के विरोध पर तीन लोगों को बुरी तरह पीटा गया। अजहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से...

पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के विरोध पर किठौर के कुढ़ला गांव में तीन लोगों को बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुढ़ला निवासी अजहर की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गुरुवार रात वह महबूब और मेहरबान के साथ अपने घर पर था। गांव के अकरम, रईसुद्दीन, फरजंद, बादशाह, मोबीस, कदीर, मौमीन, शौकीन, भुट्टो, इस्तेखार, आसिफ, साहिल, हैदर, यूनुस,नईमुद्दीन और उसका बेटा वसीम पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए उधर से गुजरे। अजहर ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर हाथों में लिए लाठी-डंडों से तीनों पर हमला कर दिया, जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद थाना पहुंचे पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।