ई-रिक्शा से ढोई जा रही लोहे की सरिया व पाइप से खतरा
Sultanpur News - भदैंया में ई-रिक्शा के संचालन में नियमों की अवहेलना की जा रही है। ई-रिक्शा में सवारी के साथ भारी सामान लादा जा रहा है, जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। पुलिस और परिवहन विभाग की उदासीनता से...

भदैंया। ई-रिक्शा का संचालन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बेरोकटोक किया जा रहा है। सवारियां बैठाने वाले ई-रिक्शा से मौत का सामान ढोया जा रहा है। बेखौफ होकर सरिया, लोहे की पाइप और दूसरे समान लादकर ई-रिक्शा रोड पर फर्राटा भर रहे हैं। पुलिस एवं परिवहन विभाग आंख मूंदें हुआ है, जिम्मेदारों की उदासीनता से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा रहा है। सवारी के लिए खरीदे गए ई-रिक्शा का उपयोग मालवाहक वाहन के रूप में किया जा रहा है। देहात कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी फोरलेन, अयोध्या-प्रयागराज बाईपास, लम्भुआ-दुर्गापुर मार्ग समेत गांव-गिरांव की सभी प्रमुख सडकों पर ई-रिक्शा सरिया, पाइप, बोरी सहित कई तरह का भारी सामान लादकर सड़क पर दौड़ते देखे जा सकते हैं।
चालक सीट के आगे से लेकर कई फीट पीछे तक सरिया, पाइप और लोहे का सामान लादकर निकल रहे हैं। इससे अगल-बगल से निकल रहे राहगीर व अन्य वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हल्का ई-रिक्शा सामान के अधिक भार से कई बार अनियंत्रित भी हो जाते हैं। इनकी चपेट में आने से कई दुर्घटना भी हो चुकी हैं। मानक से ज्यादा सवारी भी बैठती हैं और समय-समय पर मालवाहक के रूप में भी इनका प्रयोग होता है। परिवहन विभाग के साथ ही ट्रैफिक पुलिस इनकी तरफ से आंख मूंदे बैठी है। इस बावत देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।