Water Crisis in Gurugram 5000 Families Struggle Amid Supply Issues पेयजल समस्या से सरस्वती एन्क्लेव के निवासी परेशान, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsWater Crisis in Gurugram 5000 Families Struggle Amid Supply Issues

पेयजल समस्या से सरस्वती एन्क्लेव के निवासी परेशान

गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी में लगभग पांच हजार परिवारों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने नगर निगम आयुक्त से शिकायत की है। पिछले कुछ दिनों से पानी की सप्लाई न के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 24 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
पेयजल समस्या से सरस्वती एन्क्लेव के निवासी परेशान

गुरुग्राम। गुरुग्राम-पटौदी रोड पर उमंग भारद्वाज चौक के समीप विकसित सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी के करीब पांच हजार परिवार पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने इस सिलसिले में नगर निगम आयुक्त को शिकायत भेजी है। आरडब्ल्यूए सदस्य गौतम मैती ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से कॉलोनी में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस वजह से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। उन्हें पानी खरीदकर गुजर बसर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो कॉलोनी निवासी सड़क पर उतर सकते हैं।

स्थानीय निवासी प्रवीण कुमार, अशोक उपाध्याय ने बताया कि स्थिति बदतर हो गई है। बाल्टियों में पानी दूरदराज से भरकर लाना पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए बोतल खरीदनी पड़ रही है। नगर निगम को इस समस्या का जल्द समाधान करवाना चाहिए। नगर निगम के मुख्य अभियंता विजय ढाका के मुताबिक उनके पास शिकायत नहीं पहुंचीं है। यदि ऐसा है तो समस्या का समाधान करवाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।