सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
Saharanpur News - नानौता में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भव्य जश्न मनाया गया। ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा की अगुवाई में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने भारतीय सेना के समर्थन में जय हिंद के नारे लगाए। यात्रा का...

नानौता नानौता में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भव्य जश्न मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा ब्लॉक परिसर से शुरू होकर संजय चौंक पर पहुंचकर संपन्न हुई। शुक्रवार को लोगों द्वारा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। लोगों ने भारतीय सेना के समर्थन में जय हिंद के नारे लगाए गए। इस दौरान नगर का माहौल देशभक्तिमय हो गया। ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर हमला करना एक कायराना हरकत है। संजू राणा, पूर्व प्रधान बिजेंद्र त्यागी, गुलशन राणा, उदयवीर राणा, सतीश कुमार, तरूण राणा, अनुज राणा, मोल्हू राणा, गुडडू राणा, विक्रांत राणा, शक्ति राणा, संदीप राणा तथा अजीत राणा आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।