Cultural Program at Harsh Vidya Ratna Award Ceremony Students Awarded 25 32 Lakhs in Scholarships मेधावी विद्यार्थियों को हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार दिया, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCultural Program at Harsh Vidya Ratna Award Ceremony Students Awarded 25 32 Lakhs in Scholarships

मेधावी विद्यार्थियों को हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार दिया

Saharanpur News - देवबंद में एक स्कूल में 'हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार समारोह' आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा दस के छात्रों को 25.32 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 24 May 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
मेधावी विद्यार्थियों को हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार दिया

देवबंद। क्षेत्र के एक स्कूल में ‘हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर अथितियों का मन मोह लिया। इस दौरान कक्षा दस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 25.32 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शुक्रवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुए समारोह में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को वास्तव में मनुष्य बनाती है। कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज और देश का उत्थान संभव है। कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व छात्रों में गोल्ड मेडिलिस्ट कुणाल वर्मा, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में चयनित आमिर नौशाद, एशियन ऑफ रेसलिंग लक्ष्य अरोरा, आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग टीम में चयनित विक्रांत राणा, वंश चौधरी, उत्कर्ष बंसल और सार्थक सिंघल को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, डायरेक्टर अनुराग सिंघल ने छात्रों को समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, सेठ कुलदीप, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, डॉ. अनवर सईद, डॉ. डीके जैन, जनार्दन दास त्यागी और विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।