किशनगंज : राष्ट्र प्रथम के समर्थन में फिशरीज कॉलेज में किशनगंज के एनएसएस इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
किशनगंज में मात्स्यिकी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने 'राष्ट्र प्रथम' के समर्थन में गायन, कविता और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के...

किशनगंज। मात्स्यिकी महाविद्यालय एनएसएस इकाई, कॉलेज ऑफ फिशरीज, किशनगंज में "राष्ट्र प्रथम" के समर्थन में गायन, कविता और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता आयोजनों का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के प्रति अपनी एकजुटता दिखाना एवं छात्रों को राष्ट्रीय एकता और साहस के प्रति प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में स्नातक में पढ़ रहे दो दर्जन से अधिक छात्रों ने छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी पी सैनी ने छात्रों के नाम संदेश देते हुए कहा कि "यह समय हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है ताकि वे अपने विचारों, भावनाओं और राष्ट्र के प्रति एकजुटता को व्यक्त कर सकें।"
एनएसएस यूनिट के प्रभारी, डॉ. नरेश राजकीर ने समग्र कार्यक्रम का समन्वयन किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की कोशिश और इसे मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने गायन और रचनात्मक काव्यों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉक्टर नरेंद्र, डॉक्टर शौकत, श्री राजेश और श्री भारतेन्दु विमल शामिल रहे, जिन्होंने प्रतियोगियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।युवा छात्रों की इस पहल ने सभी उपस्थित दर्शकों के दिलों को छू लिया और "राष्ट्र प्रथम" के सिद्धांत को मजबूत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।