Distribution of Ration for June July and August to Cardholders कार्डधारियों जून में मिलेगा तीन महीना का राशन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDistribution of Ration for June July and August to Cardholders

कार्डधारियों जून में मिलेगा तीन महीना का राशन

कार्डधारी से तीनो महीना का राशन जून में उठाव करने की अपील जन वितरण प्रणाली दुकान के सभी कार्डधारीयों को इस बार जून माह में जून, जुलाई और अग

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 24 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
कार्डधारियों जून में मिलेगा तीन महीना का राशन

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। जन वितरण प्रणाली दुकान के सभी कार्डधारियों को इस बार जून माह में जून, जुलाई और अगस्त तीन महीना का राशन मिलेगा। इसकी जानकारी डाड़ी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने दिया है। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया इस संबंध में जिला मुख्यालय से आदेश पत्र जारी किया गया है। जून और जुलाई के लिए 31 मई तक जन वितरण प्रणाली दुकान में राशन पहुंचा दिया जाएगा। वहीं अगस्त माह के लिए खाद्यान्न 1 जून से 15 जून तक सभी जन वितरण प्रणाली दुकान में राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा। उसके बाद माह जून में सभी कार्डधारियों को तीन माह का अनाज दी जाएगी।

जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के जून और जुलाई माह का राशन 1 जून से 15 जून तक सभी कार्डधारियों के बीच वितरण कर दिया जाएगा। वहीं अगस्त माह का राशन 16 जून से 30 जून के बीच सभी कार्डधारियों को राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है। इसलिए सभी कार्डधारी तीनो महीना का राशन जून में निर्धारित तिथि के अन्दर ही उठाव अवश्य कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।