करंट लगने से बच्ची की हुई मौत
रामनगर के तुरहा टोली में एक तीन वर्षीय बच्ची चंचल कुमारी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार को हुई, जब बच्ची ने अपने पड़ोसी के घर के दरवाजे को छू लिया, जहां जनरेटर का तार लगा हुआ था। गंभीर रूप...

रामनगर। नगर के तुरहा टोली में करंट लगने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम की है। बच्ची की पहचान तुरहा टोली निवासी ज्वाला साह की तीन वर्षीय बेटी चंचल कुमारी के रूप में हुई हैं। वार्ड नंबर 17 के पार्षद अखिलेश साह ने घटना की पुष्टि की हैं। घटना के सबंध में बताया जाता हैं कि ज्वाला के पड़ोसी सुरेन्द्र शर्मा के घर शुक्रवार को लड़की शादी थी। जिसके लिए जनरेटर का तार अगल बगल दौड़ाया गया था। जनरेटर का तार दरवाजे पर लगे लोहे के गेट में सट गया था। तार के कही कटे होने के कारण गेट में करंट आ गया था।
बच्ची ने गेट को छुआ और वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसको परिजन ईलाज के लिए लेकर रामनगर पीएचसी लेकर भागे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीएचसी पहुंचने पर वहां ड्यूटी में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डी एस आर्या ने उसको मृत घोषित कर दिया। डॉ आर्या ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।