मासिक लोक अदालत में छह मामलों का निष्पादन
जामताड़ा,प्रतिनिधि।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे

मासिक लोक अदालत में छह मामलों का निष्पादन जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 06 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं 01 लाख 28 हजार 05 सौ रुपए की वसूली की गई। इन मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए आठ बेंच का गठन किया गया था। सभी बेंच में न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण मौजूद थे। मौके पर प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने देते हुए कहा कि मासिक लोक अदालत प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को की जाती है। लेकिन इस बार शनिवार को कोर्ट बंद रहने के कारण शुक्रवार को ही किया है।
मासिक लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनीय मामलों की समझौते के आधार पर किया जाता है। इसमें किसी भी पक्ष की जीत या हार नहीं होती। लोक अदालत में बिजली विभाग से संबंधित मामले, नगर पंचायत से संबंधित मामले, वन विभाग से संबंधित मामले, उत्पाद विभाग से संबंधित मामले, दीवानी मामले, फौजदारी मामले, बैंक ऋण से संबंधित मामले, प्री- लिटिगेशन से संबंधित मामलों का समझोता के आधार पर निष्पादन की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।