Brazen Theft Wheel and Rim Stolen from Buggy in Bhadi Goat Missing in Jijal भडी मे बुग्गी के टायर चोरी तो जिजौला से बकरे ले उडे चोर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBrazen Theft Wheel and Rim Stolen from Buggy in Bhadi Goat Missing in Jijal

भडी मे बुग्गी के टायर चोरी तो जिजौला से बकरे ले उडे चोर

Shamli News - भड़ी निवासी ने आरोप लगाया कि उसने अपनी बुग्गी सरपंच बिट्टू के घेर में खड़ी की थी, जहाँ से उसके बुग्गी के दोनों टायर और रिम चोरी हो गए। वहीं, जिजौला निवासी जम्मल का एक बकरा भी चोरी हो गया। पीड़ितों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 24 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
भडी मे बुग्गी के टायर चोरी तो जिजौला से बकरे ले उडे चोर

भड़ी निवासी इंतजार का आरोप है कि उसने अपनी बुग्गी सरपंच बिट्टू के घेर में खड़ी की थी। घेर में कई अन्य ग्रामीणों की बुग्गियां भी खड़ी थीं। सुबह जब वह बुग्गी लेने पहुंचा तो देखा कि उसके बुग्गी के दोनों टायर और रिम गायब थे। बदमाशो ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, जिजौला निवासी जम्मल के घेर से एक बकरा चोरी हो गया। पीडित का आरोप है कि वह रोजाना की तरह अपने बकरी-बकरों को बांधकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो एक बकरा गायब था। उन्होंने भी पुलिस को सूचना दी है। वही पुलिस मामले मे जांच की बात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।