Notorious Bandit Gyan Chandra Pasi Killed in STF Encounter in Barabanki दो डाक्टरों के पैनल ने किया था कुख्यात डकैत ज्ञानचंद का पोस्टमार्टम , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsNotorious Bandit Gyan Chandra Pasi Killed in STF Encounter in Barabanki

दो डाक्टरों के पैनल ने किया था कुख्यात डकैत ज्ञानचंद का पोस्टमार्टम

Barabanki News - बाराबंकी में एसटीएफ की मुठभेड़ में कुख्यात डकैत ज्ञानचंद्र पासी मारा गया। उसका पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों की टीम ने किया और वीडियोग्राफी भी कराई गई। ज्ञानचंद्र पासी को 24 अप्रैल को गोंडा जिले में डकैती और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 24 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
दो डाक्टरों के पैनल ने किया था कुख्यात डकैत ज्ञानचंद का पोस्टमार्टम

बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में लोहटी जई गांव के पास बुधवार की शाम को एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात डकैत ज्ञानचंद्र पासी का गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम किया गया। दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। गोंडा जिला निवासी कुख्यात डकैत ज्ञानचंद्र पासी को एसटीएफ गोंडा जिला के डिक्सिर गांव में 24 अप्रैल की रात देवीदीन के घर में डकैती व शिवदीन की हत्या के बाद से तलाश कर रही थी। इसी दौरान बुधवार को ज्ञान चंद्र पासी के रामनगर थाना के लोहटी जई गांव के पास जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी।

एसटीएफ ने घेराबंदी की तो उसने फायर कर दिया। जिसमें ज्ञानचंद्र मारा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।