District Meeting on Micro Irrigation Scheme Targets Set for 1795 Hectares योजना के क्रियान्वयन के लिए डीएचओ ने की बैठक, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDistrict Meeting on Micro Irrigation Scheme Targets Set for 1795 Hectares

योजना के क्रियान्वयन के लिए डीएचओ ने की बैठक

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में जिला उद्यान अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। माइक्रोइरीगेशन फर्मों के साथ लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा की गई। जिले के लिए 1795 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। कृषकों को ड्रिप और स्प्रिंकलर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 25 May 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
योजना के क्रियान्वयन के लिए डीएचओ ने की बैठक

संतकबीरनगर, संतकबीरनगर। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में शनिवार को बैठक का आयोजन हुआ। जिला उद्यान अधिकारी ने पर ड्राप मोर क्रॉप माइक्रो इरीगेशन योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जिले में कार्यरत माइक्रोइरीगेशन फर्मों के साथ चर्चा की। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी ने सभी फर्मों को बताया कि जिले के लिए 1795 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही निदेशालय से प्राप्त टारगेट को प्रचार-प्रसार के लिए गांव में कैंप करने की सलाह दी है। इस अभियान में फर्म के साथ-साथ विभाग के कर्मचारी भी शिरकत करेंगे।

पर ड्राप मोर क्रॉप योजना में कृषक प्रक्षेत्र पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धतियों की स्थापना की जानी है। ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर पद्धति की स्थापना पर लघु सीमांत कृषको को 90% अनुदान देय है, जबकि बड़े किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है। रेनगन एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर की स्थापना पर लघु सीमांत कृषकों को 75% तथा बड़े कृषकों को 65% अनुदान दिया जाएगा। बैठक में जैन इरिगेशन, मैकनाउ इंडस्ट्रीज, अन्नभूमि, हॉलैंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।