थाना समाधान दिवस में 181 शिकायतों में 13 का निस्तारण
Mau News - मऊ में शनिवार को सभी थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया गया। 181 शिकायती पत्र आए, जिनमें से 13 का मौके पर निस्तारण हुआ। पुलिस अधीक्षक ने हलधरपुर में शिकायतें सुनीं। अन्य थानों में भी फरियादियों...

मऊ, संवाददाता। जनशिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए जाने के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया गया। सभी थानों पर 181 शिकायती पत्र आए। इसमें से 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना हलधरपुर में उपस्थित रहकर जनशिकायतों को सुना। राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराकर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। दोहरीघाट संवाद के अनुसार शनिवार को थाना परिसर में घोसी नायब तहसीलदार गौरव सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ।
क्षेत्र के गांवों से आए 17 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें से मौके पर तीन का निस्तारण किया गया। जबकि शेष 14 शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इस दौरान लेखपाल अरविंद पांडेय, विवेक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय ने समस्याएं सुनी। इस दौरान आई 17 प्रार्थना पत्रों में से एक मामले का निस्तारण किया गया। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव, उप निरीक्षक सरफराज खान, लाल साहब गौतम, महिला कांस्टेबल शालिनी मौर्य, प्रिया परिहार आदि रहे। चिरैयाकोट संवाद के अनुसार थाना प्रागंण में शनिवार को सीओ शीतला प्रसाद पाण्डेय फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान राजस्व से 03 और पुलिस से सम्बन्धित 02 सहित कुल मामले आए। इसमें से पुलिस ने दो मामलों का निस्तारण कराया। शेष तीन के निस्तारण के लिए राजस्व टीम को भेज दिया। इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष/अपराध निरीक्षक महेन्द्र यादव, सरसेना पुलिस चौकी कार्य प्रभारी सब इंसपेक्टर मनदु भारती, राजस्व निरिक्षक शैलेन्द्र लाल श्रीवास्तव, लेखपाल विनोद गीरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।