Integrated Farming Doubling Farmers Income Through Crop Diversification इंटीग्रेटेड फार्मिंग से बढ़ेगी किसानों की आय : एडीएम, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIntegrated Farming Doubling Farmers Income Through Crop Diversification

इंटीग्रेटेड फार्मिंग से बढ़ेगी किसानों की आय : एडीएम

बेतिया के एडीएम राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग से किसानों की आय दोगुनी हो सकती है। किसानों को कृषि के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन और अंतर्वत्ति फसलों की खेती करनी चाहिए। कृषि विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 24 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
इंटीग्रेटेड फार्मिंग से बढ़ेगी किसानों की आय : एडीएम

बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। इंटीग्रेटेड फार्मिंग से किसानो की आय दोगुनी हो सकती है। आज किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, अंतर्वत्ति फसलों की खेती करनी चाहिए। इससे खेती में लागत कम होगी। और किसानों को बेहतर लाभ भी मिलेगा। उक्त बातें एडीएम राजीव कुमार सिंह ने कहीं। वे जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला में किसानों और कृषि अधिकारियों के बीच बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान मोटे खेती की ओर अग्रसर हो। इसके लिए विभाग को किसानों को प्रेरित करना चाहिए। जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया है।

खरीफ मौसम में फसलों की ससमय बुवाई किए जाने के लिए खरीफ महा अभियान का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता तथा विभिन्न उपादानों का वितरण पारदर्शी तरिके से सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें किसानों को आधुनिक खेती के गुर बताए जाएंगे। कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने खरीफ महा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया है। ताकि सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम किसानों को मिल सकें। कार्यक्रम में सहायक निदेशक उद्यान राजू राउत, सहायक निदेशक कृषि यंत्रीकरण रणधीर गौतम, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, आत्मा के उप परियोजना निदेशक सुरेश प्रसाद, तकनीकी सहायक रवि कुमार, आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।