बैठक:चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने की अपील
-पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने की अपील।नाला थाना परिसर में शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ पुलिस पदाधिकारियों न

बैठक:चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने की अपील -पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने की अपील। नाला, प्रतिनिधि। नाला थाना परिसर में शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सदस्यों को अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने की अपील की गई। ताकि आपराधिक घटनाओं से बचा जा सके। इसके अलावा दुकान अथवा प्रतिष्ठानों के आसपास संदिग्ध लोग अथवा गतिविधि की सूचना फौरन पुलिस को देने का निर्देश दिया गया। पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार एवं थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार सुरक्षा संबंधी असुविधा के लिए पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ आपलोगों के साथ है।
लेकिन आपलोग भी सजगता से कार्य करें। सीसीटीवी लगाना इस संबंध में एक बेहतर विकल्प है। इससे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की बेहतर निगरानी के अलावा संदिग्ध लोगों पर भी नजर रहेगी। मौके पर व्यवसायी रंजीत डोकानिया, कर्पूर लच्छीरामका, मनोज कुमार गुप्ता, सागर बर्मन, राकेश बर्मन, बनमाली दास, शंभु साह, गौतम पाल, एसआई हेमकांत ठाकुर, एएसआई संजय गहलोत सहित अन्य व्यवसायी एवं दुकानदार उपस्थित थे। फोटो नाला 01: शुक्रवार को नाला थाना परिसर में चैंबर्स ऑफ काॅमर्स के सदस्यों के साथ बैठक करते पुलिस पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।