फसल क्षति सहायता में अनियमितता पर प्रदर्शन
पश्चिमी नौतन पंचायत के किसानों ने 2023 खरीफ फसल सहायता योजना में भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन किया। केवल 406 किसानों को सहायता मिली, जबकि 1155 ने आवेदन किया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ...

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के पश्चिमी नौतन पंचायत में वर्ष 2023 खरीफ फसल सहायता योजना के द्वारा किसानों के बीच दिये गये राशि में भेद भाव बरती गयी है। इसको लेकर आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। किसान अशोक प्रसाद पटेल,अवध लाल प्रसाद, मुकेश पटेल, हरिलाल यादव, बटेश्वर यादव, अनोज पटेल, बनारसी महतो,तुलसी यादव, राजेश पासवान ,मदन प्रसाद, श्रीकांत महतो आदि ने बताया कि खरीफ फसल सहायता योजना वर्ष 2023 के तहत पंचायत के कुल एक हजार एक सौ पचपन किसानों ने आवेदन किया था। जिसमें सभी किसानों का कृषि सलाहकार द्वारा जिरोटैग किया गया।
लेकिन कुल चार सौ छह किसानों को ही योजना का लाभ मिला। उसमें भी एक ही घर में तीन से चार सदस्यों को लाभ दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिन किसानों के पास ज्यादा खेत भी नहीं उन्हें बीस हजार रुपए लाभ दिया गया जबकि जिनके पास पर्याप्त खेत है। उन्हें हजार दो हजार देकर किसी तरह योजना का लाभ दे दिया गया। किसानों ने बताया कि इस मामले में कुछ कर्मियों के मिली भगत से अपने चहेते लोगों को राशि ज्यादा दी गई है। जबकि जिनके पास खेत है। उन्हें योजना की राशि से वंचित कर दिया गया है। किसानों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी, बीडीओ, जिला सहकारिता पदाधिकारी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में वरीय अधिकारियों से बात कर जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।