बारिश और वज्रपात की संभावना, गिरेगा तापमान
गढ़वा, संवाददाता। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश, आंधी और वज्रपात का अनुमान लगाया है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आने की

गढ़वा, संवाददाता। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश, आंधी और वज्रपात का अनुमान है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। उससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से निजात मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से लेकर 28 मई तक जिले में बारिश के साथ आंधी, तूफान और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया। उसके अनुसार शनिवार को तीन मिमी बारिश होगी। वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। उसके अलावा 25 मई को 16 मिमी बारिश का अनुमान है। वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
वहीं 26 मई को 8, 27 मई को 9 और 28 मई को 4 मिमी बारिश होने का अनुमान है। वहीं तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान बताया गया है। उधर बारिश के मद्देनजर किसानों को खरीफ फसल के लिए खेत तैयार करने की सलाह दी गई है। अनुमान लगाया गया है कि अबकी साल पर्याप्त मात्रा में बारिश होने की संभावना है। उसके अलावा तैयार फसल की कटाई के लिए किसान इंतजार करें। वहीं मिट्टी की नमी को संरक्षित रखने के लिए खेतों के मेड़ को मजबूत करने की सलाह दी गई है। उसी तरह वर्षा जल संचयन के लिए खेत के निचले भाग में छोटे-छोटे गड्ढे का निर्माण करें। वहीं फल या लकड़ी के पौधे लगाने के लिए गड्ढों की भी खुदाई कर लें। उसके अलावा मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए हरी खाद वाली फसल की बोआई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।