Tragic Accident at Cousin s Wedding Young Man Killed in Hit-and-Run चचेरी बहन के जयमाल के समय युवक की हादसे में मौत, फुफेरा भाई घायल , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident at Cousin s Wedding Young Man Killed in Hit-and-Run

चचेरी बहन के जयमाल के समय युवक की हादसे में मौत, फुफेरा भाई घायल

Pratapgarh-kunda News - चचेरी बहन की शादी में जयमाल के दौरान, एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी को गंभीर चोटें आईं। इस घटना से शादी की खुशी मातम में बदल गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
चचेरी बहन के जयमाल के समय युवक की हादसे में मौत, फुफेरा भाई घायल

चचेरी बहन की शादी में जयमाल के दौरान आधी रात बाइक से बाजार जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बाइक पर बैठा उसकी बुआ का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होते ही जयमाल के मंगलगीत और गीत के बीच कोहराम मच गया। जयमाल के बावजूद शादी नहीं हुई। रात को ही बारात लौट गई। अंतू थाना क्षेत्र के दांदूपुर दौलत के बहोरीपुर निवासी राजाराम की बेटी सपना की शादी के लिए गुरुवार को सुल्तानपुर के मंडरका से बारात आई थी। हंसी-खुशी जयमाल हो गया और दोनों पक्ष के लोग शादी की तैयारी कर रहे थे।

इसी दौरान रात करीब एक बजे कुछ सामान कम पड़ गया तो लड़की के चाचा शिवप्रसाद का 24 वर्षीय बेटा कृष्णा बुआ के बेटे गौरीगंज अमेठी निवासी विक्की के साथ बाइक से बाबूगंज बाजार जा रहा था। रास्ते में चतुरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चला रहे कृष्णा की सड़क पर घिसटने से तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को मोबाइल से कृष्णा की मौत की जानकारी मिलने पर शादी की खुशी की जगह चीत्कार गूंजने लगी। दोनों पक्ष की सहमति से रात में ही बारात बिना विवाह के लौट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। कृष्णा चंडीगढ़ मे सैलून चलाता था। चचेरी बहन की शादी में शामिल होने घर आया था। वह छह भाइयों में चौथे नंबर पर था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। शाम को ही परिजनों ने शव गांव में ही दफन कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। खबर हरिकेश मिश्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।