झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से पांच माह के शिशु की मौत
Bulandsehar News - कस्बे में एक झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से 5 माह के शिशु की मौत हो गई। बच्चे को डिहाइड्रेशन के कारण एक अपंजीकृत डॉक्टर के पास ले जाया गया था। इंजेक्शन के बाद बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने चिकित्सक को...

कस्बे में एक झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से एक 5 माह के शिशु की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है। मासूम मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। सीएमओ का कहना है कि टीम मौके पर पहुंच गई है। क्लीनिक सीलन करने की कार्रवाई की जा रही है। कस्बा निवासी शादाब का साढ़े चार माह का बेटा बीते 3-4 दिनों से डिहाइड्रेशन से पीड़ित था। बताया कि परिजन बच्चे को दिखाने के लिये एक अपंजीकृत डॉक्टर के पास ले गये। आरोप है कि डॉक्टर द्वारा मासूम के इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई।
नाराज़ परिजनों ने 112 पर शिकायत की तो तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया। सैकड़ों लोग मौके पहुंच गये। बाद में परिजनों ने मासूम मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए पुलिस के आगे बहुत गुहार लगाई। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उधर, अन्य झोलाछाप चिकित्सकों में घटना को लेकर हड़कम्प मच गया। कोट---- टीम मौके पर पहुंच गई है। क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -डा.सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ बुलंदशहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।