Distribution of Smartphones to Students Under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDistribution of Smartphones to Students Under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme

स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले

Shravasti News - श्रावस्ती में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 71 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मिश्रीलाल वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि डीएम अजय कुमार द्विवेदी रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 24 May 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले

श्रावस्ती,संवाददाता। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जमुनहा विकासखण्ड के तुलसीपुर स्थित सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान में संस्थान के प्रबंधक डॉ मिश्रीलाल वर्मा की अध्यक्षता में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अजय कुमार द्विवेदी रहे। सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययनरत 71 छात्र छात्राओ को जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने मोबाइल वितरित किए। डीएम ने कहा कि मोबाइल का उपयोग करके छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। इससे उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। इन दौरान संस्थान के प्रबंधक डॉ मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मंशा है कि छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा का भी ज्ञान कराया जाय।

छात्र छात्राओं के पास मोबाइल होने से उच्च शिक्षा की पढ़ाई संबंधी सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस मौके पर प्राचार्य सर्वजीत वर्मा, प्रतिमा वर्मा, प्रवक्ता जीवन लाल, उमा मिश्रा, रवि चौधरी, अजय वर्मा, वीरेन्द्र जायसवाल तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।