Gurugram Youth Loses 4 93 Lakhs to Online Scam After Googling Parcel Number जालसाज ने खाते से 4.93 लाख निकाले, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Youth Loses 4 93 Lakhs to Online Scam After Googling Parcel Number

जालसाज ने खाते से 4.93 लाख निकाले

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पार्सल की लोकेशन जानने के लिए युवक को गूगल से नंबर सर्च करना मंहगा पड़ गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 24 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
जालसाज ने खाते से 4.93 लाख निकाले

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पार्सल की लोकेशन जानने के लिए युवक को गूगल से नंबर सर्च करना मंहगा पड़ गया। जालसाज ने जानकारी जुटाकर खाते से चार लाख 93 हजार रुपये निकाल कर ठगी कर डाली। पुलिस ने साइबर थाना मानेसर में गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव महचाना निवासी कवंरपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 20 जनवरी को एक ऑनलाइन साइट से कुछ सामान मंगवाया था। पार्सल कब तक घर पहुंचेगा जानने के लिए गूगल पर जाकर नंबर सर्च किया और फिर उस पर बात हुई। पार्सल 24 घंटे में आने की बात कही गई,लेकिन पार्सल उसी दिन दोपहर तक घर पर पहुंच गया।

22 जनवरी को दोपहर अपने ऑफिस में काम कर रहे थे,तभी उनके एक्सिस बैंक के खाते से चार लाख 93 हजार रुपये की ठगी हो गई। उन्होंने बैंक में जाकर खाते को ब्लॉक करवाया और उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।