रंगोली बनाकर नशा से होने वाले नुकसान बताए
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नशा मुक्त

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नशा मुक्त समाज विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रंगोली, पोस्टर एवं नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। शुभारम्भ संस्थान के प्राचार्य कोमल यादव ने किया। उन्होंने नशे की लत से होने वाले सामाजिक और शारीरिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विविध रंगों के माध्यम से नशा मुक्त समाज की सुंदर और प्रेरणादायक झलक प्रस्तुत की। सभी रंगोलियों में रचनात्मकता और सशक्त संदेश देखने को मिला। इसके साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने स्लोगन एवं चित्रों के माध्यम से नशा उन्मूलन का संदेश दिया।
पोस्टरों में गंभीर विषयों को सरल और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया। नाटक प्रतियोगिता में विभिन्न दलों ने मंच पर सामाजिक मुद्दों को दर्शाते हुए नशे के प्रभाव और उससे बचाव के उपायों को प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ मंजर कमाल,प्रवक्ता अभयचंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।