सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजे
गाजियाबाद में एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। महिला का कहना है कि आरोपी उनके...

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक व्यक्ति पर आरोप आपत्तिजनक मैसेज भेजने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। महिला का आरोप है कि उनके परिवार के मोबाइल पर एक लिंक मिला था। लिंक खोलने पर पता चला कि पंकज वर्मा ने यह यह भेजा है और लिंक पर उनके लिए आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। इसके अलावा उनके पति का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। महिला के अनुसार उनके पति ने इस बारे में बात की और विरोध जताया तो आरोपी ने पति के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से फोन करने उन्हें परेशान कर रहा है। आरोपी से अपनी और परिजनों की जान को खतरा बताते हुए पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धमकी तथा आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।