Woman in Ghaziabad Accuses Man of Threatening Messages and Intimidation सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजे, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWoman in Ghaziabad Accuses Man of Threatening Messages and Intimidation

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजे

गाजियाबाद में एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। महिला का कहना है कि आरोपी उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 23 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजे

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक व्यक्ति पर आरोप आपत्तिजनक मैसेज भेजने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। महिला का आरोप है कि उनके परिवार के मोबाइल पर एक लिंक मिला था। लिंक खोलने पर पता चला कि पंकज वर्मा ने यह यह भेजा है और लिंक पर उनके लिए आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। इसके अलावा उनके पति का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। महिला के अनुसार उनके पति ने इस बारे में बात की और विरोध जताया तो आरोपी ने पति के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से फोन करने उन्हें परेशान कर रहा है। आरोपी से अपनी और परिजनों की जान को खतरा बताते हुए पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धमकी तथा आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।