Grand Tiranga Yatra Celebrates Success of Operation Sindoor at Nirmala Teachers Training College सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGrand Tiranga Yatra Celebrates Success of Operation Sindoor at Nirmala Teachers Training College

सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Kausambi News - निर्मला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गनपा में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक भव्य तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इस यात्रा में कॉलेज के स्टाफ और प्रशिक्षुओं ने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 24 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

निर्मला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गनपा में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह आयोजन भाजपा के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मलयज शर्मा के आवाहन पर किया गया। तिरंगा यात्रा में कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षु उत्साहपूर्वक शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को नमन करते हुए प्रशिक्षुओं ने उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगा यात्रा राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी रही और पूरे कॉलेज परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। अंत में कॉलेज के प्रबंधक मलयज शर्मा ने प्रशिक्षुओं के साथ वर्चुअल संवाद किया।

उन्होंने सैनिकों के साहस और वीरता पर परिचर्चा की तथा सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। कॉलेज के स्टाफ सदस्यों में सुरेश चंद्र, प्रवक्ता नीलकमल मिश्र, अरविंद कुमार द्विवेदी, जुबैदा खातून, परिचारिका ज्ञानमती सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।