Young Man in Burka Caught in Burkhandi Road Flees Before Police Arrives बुर्का पहने बाजार में घूम रहा दूसरे समुदाय का युवक पकडा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYoung Man in Burka Caught in Burkhandi Road Flees Before Police Arrives

बुर्का पहने बाजार में घूम रहा दूसरे समुदाय का युवक पकडा

Shamli News - शहर कोतवाली क्षेत्र के बरखंडी रोड पर बुर्का पहने एक युवक को लोगों ने पकड़ा। युवक को मंदिर की ओर दौड़ते देखकर लोगों को शक हुआ। जब उसका बुर्का खुला, तो पता चला कि वह एक युवक है। पुलिस को सूचना दी गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 24 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
बुर्का पहने बाजार में घूम रहा दूसरे समुदाय का युवक पकडा

शहर कोतवाली क्षेत्र के बरखंडी रोड पर बुर्कानशी एक युवक को दबोच लिया गया। बुर्का पहनकर किसी अनहोनी घटना को कारित करने की आशंका व्यक्त करते हुए लोगों ने युवक को पकडकर पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस घंटों तक नही पहुंची, जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। शुक्रवार सवेरे शहर के मौहल्ला बरखंडी रोड स्थित वीरों वाला मंदिर के निकट कुछ युवक खड़े आपस में बातचीत कर रहे थे। बताया जाा है कि इसी दौरान एक बुर्का पहने युवक वहां से गुजरा और मंदिर की ओर दौड पडा। पहले से लोगों ने उसको कोई महिला सोचा, लेकिन उसके चाल ढाल और दौड़ने की स्पीड को देखकर लोगों को उस पर शक हुआ।

लोगों ने उसको आवाज लगाकर रोकना चाहा तो अचानक उसका बुर्के से मुंह खुल गया, जिसमें युवक निकला। जिसको वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया। देखते ही देखते मुस्लिम समाज के युवकों की भीड़ एकत्रित हो गई और उन्होने उक्त युवक पर बुर्का पहनकर किसी अनहोनी घटना को कारित करने की आशंका व्यक्त करते हुए उसको दबोच लिया। मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस घंटों तक भी नही पहुंची। बाद में युवक चकमा देकर फरार हो गया। युवक की पहचान सुनील निवासी यमुनानगर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह मौहल्ला नंदूप्रसाद में किसी रिश्तेदारी में आया हुआ था। बुर्का पहनकर सुनील के पकडे जाने से जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस से जांच कर कार्यवाही की मांग की है वही खुफिया विभाग में मामले जांच कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।