कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई सजा
Shamli News - सीजेएम कोर्ट ने चोरी सहित दो अलग-अलग मामलों में दो दोषियों को सजा सुनाई। वर्ष 2007 में शामली कोतवाली पर अंकित उर्फ देवेंद्र निवासी ऊंचागांव कैराना

सीजेएम कोर्ट ने चोरी सहित दो अलग-अलग मामलों में दो दोषियों को सजा सुनाई। वर्ष 2007 में शामली कोतवाली पर अंकित उर्फ देवेंद्र निवासी ऊंचागांव कैराना के विरुद्ध चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया था। मामले में शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट ने दोषी को जेल में बिताई अवधि के कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। इसके अलावा वर्ष 2010 में शामली कोतवाली पर दीपक निवासी मोहल्ला पंसारियान के विरुद्ध अवैध हथियार बरामदगी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसे सीजेएम कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने पर जेल में बिताई गई अवधि के कारावास और एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।