सदर विधायक ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन
Hamirpur News - 0 पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेशफोटो नंबर- 24- राजकीय इंटर कालेज में समर कैंंप में रंगोली बनाते छात्र।भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। परिषदीय एवं

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में तीसरे दिन समर कैंप के आयोजन हुए। कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में सदर विधायक ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौध रोपित कर पर्यावरण संक्षरण का संदेश दिया। समर कैंप के तीसरे दिन कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने विभिन्न गतिविधियों का उद्घाटन करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन कर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेल-खेल में शिक्षा एवं चारित्रिक एवं शारीरिक विकास के लिए बच्चों विभिन्न गतिविधियों से जोड़ने का काम किया है। इसमें शिक्षकों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां कराकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।
इसमें बच्चे खेल, विज्ञान, व्यावसायिक गतिविधियां, कला क्राफ्ट एवं इको क्लब द्वारा जीवन कौशल सीखकर देश के अच्छे नागरिक बन रहें हैं। इस मौके पर बीएसए आलोक सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर,रावेन्द्र सिंह,ब्रजमोहन यादव, प्रधानाध्यापक गजेन्द्र सिंह, वन्दना त्रिपाठी, हिमांशू, शीरीन हाशमी, मंजू आदि मौजूद रहे। जिला स्काउट शिक्षक अकबर अली ने किया। इसी तरह पारा रैपुरा के राजकीय हाईस्कूल में योगाभ्यास, रंगोली, मिट्टी मूर्ति कला से संबंधित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर मनोरंजन पूर्ण आनंद प्राप्त किया। टेढ़ा के दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज में भी कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ.स्मृति त्रिपाठी की देखरेख में समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों के तहत योगा, रंगोली, मिट्टी की कला आदि आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।