सत्यधाम में संत समागम 25 से
Sultanpur News - चांदा के सिंहौली ग्राम स्थित सत्यधाम आश्रम पर 25 मई को संत आगमन और 26 मई को अनमोल सत्संग, महामंगल आरती एवं भंडारे का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में संत, भक्त, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।...

चांदा। कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के समीप सिंहौली ग्राम में स्थित सत्यधाम आश्रम पर दिनांक 25 मई को संत आगमन कच्ची एवं 26 मई को अनमोल सत्संग, महामंगल आरती एवं भंडारे का कार्यक्रम सुनिश्चित है। सत्यधाम पर विभिन्न सामाजिक, आध्यात्मिक, शैक्षिक, नैतिक, बौद्धिक एवं लोक कल्याणार्थ कार्य प्रायः होते रहते हैं, जहां प्रदेश के विभिन्न कोने से तथा अन्य प्रदेश के भी श्रद्धालु प्रतिभाग करते रहते हैं। आश्रम के गद्दीधीश आचार्य, सत्यसमदर्शी देवेन्द्र कविराजदेव जी महाराज ने बताया कि वार्षिक संत समागम एवं भंडारे में संतो, भक्तों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों आदि का जमावड़ा होगा। 26 मई को सत्संग प्रवचन एवं विशाल भंडारा भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।