युवती के शव को गड्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा
Bulandsehar News - एक 17 वर्षीय लड़की ने इंटर के परीक्षा परिणाम में कम अंक आने पर नाराज होकर जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, और परिजनों ने शव को गंगा पार दफन कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर जांच...

इंटर में कम अंक आने से परिजनों की नाराजगी के बाद युवती की जहर खाने से मौत हो गई थी। परिजनों ने गंगा पार शव को गड्ढे में दबा दिया था। दो दिन बाद घटना की चर्चाएं होने पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया है कि संभल जनपद का एक व्यक्ति कुछ वर्षों से नगर की एक कॉलोनी में रहकर दूध डेरी व्यवसाय करता है। उसकी 17 वर्षीय बेटी ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम में अंक कम आने से क्षुब्ध मां ने अपनी पुत्री को डांट दिया था।
इसी बात से नाराज पुत्री ने 20 मई को बाथरूम में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उसे निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर ले जा रहे थे किन्तु रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। परिजन पुलिस को बिना सूचना दिये शव को गंगा पार ले जाकर जिजौड़ा डांडा क्षेत्र में गड्ढा खोदकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की चर्चा फैलने पर हड़कंप मच गया। घटना का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए मृतका के परिजनों से पूछताछ की। परिजनों द्वारा घटनाक्रम की जानकारी देते हुए शव दफनाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक रामकरण सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।