Eid al-Adha Approaches Goat Sales Surge in Uttarola Markets बकरीद के नजदीक आने के साथ बढ़ी बकरों की खरीद, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsEid al-Adha Approaches Goat Sales Surge in Uttarola Markets

बकरीद के नजदीक आने के साथ बढ़ी बकरों की खरीद

Balrampur News - उतरौला में बकरीद का त्यौहार नजदीक आते ही बकरों की खरीदारी तेज हो गई है। बकरा व्यवसायी विभिन्न स्थानों से बकरों को हाट बाजारों में बिक्री के लिए लाए हैं। महंगाई के चलते बकरों की कीमत 10,000 से 40,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 24 May 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
बकरीद के नजदीक आने के साथ बढ़ी बकरों की खरीद

उतरौला, संवाददाता। बकरीद का त्यौहार ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है त्यों-त्यों बकरों की खरीद फरोख्त तेज होती जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में बकरों के खेप उतरने लगे हैं। बकरा व्यवसायी सुलतानपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर समेत अन्य स्थानों से डीसीएम व टैम्पू के माध्यम से लादकर इन हाट बाजारों में बिक्री के लिए उतार रहे हैं। बकरीद त्योहार को लेकर बकरों की खरीदारी बढ़ गई है। लोग अभी से ही बकरों की खरीद कर उसमें अपनापन डालने का प्रयास शुरू कर दिए हैं। मान्यता है कि इस दिन कुर्बानी उसी की दी जाती है जो व्यक्ति के दिल के करीब हो।

इसी को लेकर बकरीद त्योहार के पूर्व से ही उतरौला क्षेत्र के महदेइया बाजार, पेहर बाजार, गोवर्धनपुर, पकड़ी व बरदही के हाट बाजारों में भारी संख्या बकरे बिक रहे हैं। शुक्रवार को पेहर बाजार में बकरों की बिक्री अधिक देखी गई। महंगाई के चलते एक-एक बकरे की कीमत दस हजार से लेकर 40 हजार तक देखी गई। वहीं आकर्षक और सुन्दर दिखने के कारण बाजारों में सबसे अधिक मांग बर्रेया प्रजाति के बकरों की रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।