Ceremony of Pran Pratishtha for Lord Hanuman and Goddess Lakshmi in Agarsain Park श्री हनुमान व मां लक्ष्मी की मूर्तियों की आज निकलेगी नगर परिक्रमा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCeremony of Pran Pratishtha for Lord Hanuman and Goddess Lakshmi in Agarsain Park

श्री हनुमान व मां लक्ष्मी की मूर्तियों की आज निकलेगी नगर परिक्रमा

Shamli News - शहर के अग्रसैन पार्क में श्री हनुमान और कुल देवी मां लक्ष्मी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन पूजा अर्चना संपन्न हुई। कथा वाचक अरविन्द दृष्टा महाराज और अन्य ने भाग लिया। शनिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 24 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
श्री हनुमान व मां लक्ष्मी की मूर्तियों की आज निकलेगी नगर परिक्रमा

शहर के अग्रसैन पार्क में श्री हनुमान और कुल देवी मां लक्ष्मी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। कथा वाचक अरविन्द दृष्टा महाराज ने पूजन में भाग लिया। शुक्रवार को शहर के महाराजा अग्रसैन पार्क में श्री हनुमान व कुल देवी मां लक्ष्मी की मूर्तियों स्थापित करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई। जिसके यजमान अध्यक्ष सुधीर सिंघल और पवन संगल रहे। कथा वाचक अरविन्द दृष्टा महाराज ने व कथा व्यास चंचल ने भी पूजन में भाग लिया। उन्होने बताया कि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन पूर्ण हुआ है।

शनिवार को मूर्तियों को नगर परिक्रमा निकाली जायेगी और 25 को हवन और मूर्तियों की स्थापना होगी। जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर ईओ विनोद कुमार सोलंकी, जेई सिविल श्रीकांत राणा, जेई जल हर्षित गर्ग, सफाई इंस्पेक्टर आदेश सैनी, पवन कुमार सिंघल, सुमन सिंघल, अवनीश सिंघल, मनीष मित्तल, विपिन मित्तल, राजेन्द्र सिंघल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।